नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- इटालियन कंपनी Aprilia ने भारत में अपनी नई और स्टाइलिश स्कूटर SR-GP Replica 175 लॉन्च कर दी है। ये स्कूटर असल में SR 175 का स्पेशल एडिशन है लेकिन इसमें लुक्स और डिजाइन काफी अलग मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 1.22 लाख रखी है जो स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 3,000 ज्यादा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका MotoGP-इंस्पायर्ड डिजाइन, जो Aprilia की रेसिंग बाइक से लिया गया है। इसी वजह से इसे GP Replica नाम दिया गया है। आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन अगर इसके लुक्स पर नजर डालें तो इसमें मैट ब्लैक बॉडी के साथ रेड और पर्पल कलर के ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसे बिल्कुल रेसिंग मशीन वाला लुक देते हैं। फ्रंट एप्रन और अंडर-सीट पैनल पर Aprilia की ब्रांडिंग और टीम स्पॉन्सर के लोगो ...