नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक SUV मॉडल ई-विटारा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अगस्त 2025 और सितंबर 2025 के बीच 6,068 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है। ये गाड़ियां सबसे पहले UK और यूरोपीय देशों में भेजी गई हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.90000 के डिस्काउंट का कमाल, ये कार हमेशा के लिए हो गई आउट ऑफ स्टॉक!गुजरात प्लांट बना ग्लोबल हब ई-विटारा (e-Vitara) का प्रोडक्शन मारुति के गुजरात प्लांट से शुरू हुआ है। यही प्लांट इस इलेक्ट्रिक SUV का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब होगा। यहां से न केवल भारत, बल्कि जापान समेत दुनियाभर के लिए ई-विटारा (e-Vitara) बनाई जाएगी। भारत में लॉन्च टाइमलाइन मारुति ने पुष्टि की है कि ई-विटारा (e-Vitara) को भारत में भी जल्द ...