मथुरा, नवम्बर 15 -- बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि जिनको राम के नाम से, वंदे मातरम तथा जय श्रीराम के नाम बोलने से दिक्कत है, वे लोग लाहौर का टिकट कटवा लें। अगर पैसा भी न हो तो हम कर्ज लेकर अपने पैसे से टिकट करवायेंगे। बागेश्वर धाम पीठाद्यीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के निर्देशन में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शुक्रवार को अनाज मण्डी परिसर से प्रारंभ हुई। प्राता: वंदे मातरम हुआ उसके पश्चात हनुमान चालीस का गायन हुआ। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो राम का नहीं है, वो किसी काम का नहीं है। उन्होंने कहा कि वे मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं। जो राम और राष्ट्र का नहीं हो सकता, हम उनके विरोधी हैं। कुछ लोग खाते भारत और राम का हैं और गुणगान दूसरी जगह का करते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को शुगर की बीमारी हो जाती ह...