नई दिल्ली, जुलाई 4 -- दुनिया के सबसे आधुनिक फाइटर जेट होने का तमगा रखने वाले अमेरिका में निर्मित f-35 जेट का भारत में मीम बनाया जा रहा है। दो हफ्तों से ज्यादा समय से केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़े ब्रिटिश रॉयल नेवी के इस जहाज का लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। इंटरनेट पर इससे जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई है। कई लोगों ने इसकी फोटो डालकर उसके ऊपर दुख भरे गाने लगाना शुरू कर दिया है तो वहीं कई लोगों ने इसका आधार कार्ड और पेन कार्ड बनाते हुए इसे भारत की नागरिकता देने की मांग भी कर डाली है। इस फाइटर जेट से जुड़े मीम्स में सबसे ज्यादा वायरल इसके आधार कार्ड वाली पोस्ट हुई। इस पोस्ट में डिजिटल रूप से फाइटर जेट का एक फर्जी आधार कार्ड बनाया गया है। जिसमें इसका नाम F-35B नायर लिखा है। इसके पते की जगह पर तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट लिखा हुआ है वहीं...