नई दिल्ली, जून 19 -- अगर आप एक ऐसी बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, जो सुरक्षित, स्टाइलिश और बजट के अंदर हो, तो यह खबर आपके लिए है। ABS (Anti-lock Braking System) के आने के बाद भारत की बाइक इंडस्ट्री अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो गई है। ABS से बाइक की ब्रेकिंग बेहतर होती है और स्लिप या स्किड होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इसीलिए, आज हम यहां भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती ABS बाइक्स की बात कर रहे हैं, जो न सिर्फ आपके बजट में हैं, बल्कि सुरक्षा और स्टाइल में भी पीछे नहीं हैं। यह भी पढ़ें- चीन को बाय-बाय! भारत अब इस देश से लाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट; चढ़ गए मारुति के शेयर1. हीरो एक्स्ट्रीम 125R - 1.02 लाख यह भारत की सबसे सस्ती ABS बाइक है। हीरो (Hero) की इस बाइक की कीमत अब 1.02 लाख रुपये हो चुकी है (पहले 99,500 रुपये थी)। यह अपने सेगमेंट में स...