गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग योजना के तहत यशोदा मेडिसिटी की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने जॉर्डन और ओमान की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने वहां कई स्वास्थ्य तकनीक और सहयोग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यात्रा से वापस लौटने पर उन्होंने शुक्रवार को अपने अनुभव साझा किए। यशोदा मेडिसिटी की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने बताया कि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तार से चर्चाएं हुईं। वर्तमान में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ किफायती इलाज के लिए भी पहचान मिल रही है। संवाद कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में मानकों का पालन चर्चा का प्रमुख विषय रहा। उन्होंने कहा कि चर्चाओं के दौरान नई तकनीक को लेकर...