बिजनौर, नवम्बर 28 -- चांदपुर। गुलाब सिंह हिंदू पीजी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में भारत में महिला अधिकार एवं कानून विषय पर एक विचारोत्तेजक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कुल छह प्रतिभागियों ने अपने विचार एवं शोध प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा और प्रोफेसर डॉ. दिनेश सिंह रहे। प्रोफेसर वर्मा ने महिला अधिकारों, सामाजिक प्रतिबंधों तथा समकालीन चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. दिनेश सिंह ने हड़प्पा सभ्यता, वैदिक, उत्तर वैदिक, मध्यकाल एवं महाकाव्य काल में महिलाओं की स्थिति, कर्तव्यों और अधिकारों का ऐतिहासिक एवं तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया। सेमिनार का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम डॉ. जैनुल आबिदीन, सुरेंद्र सिंह, डॉ. उदिता राजपूत शामिल थे। प्रस्तुतियों के आधार ...