नई दिल्ली, जनवरी 16 -- भारत में इलेक्ट्रॉनिक खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। आने वाले समय में स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप की कीमतों में 4 से 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मुख्य वजह मेमोरी चिप्स (DRAM और NAND) की बढ़ती लागत है, जिसका असर अब सीधे ग्राहकों पर पड़ने वाला है। पिछले कुछ महीनों में मेमोरी चिप्स की कीमतों में तेजी से उछाल देखा गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नवंबर-दिसंबर के दौरान ही इन चिप्स के दाम 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुके हैं। अब कंपनियों के लिए इस बढ़ी हुई लागत को खुद मैनेज करना मुश्किल हो रहा है, इसलिए वे धीरे-धीरे अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। यह भी पढ़ें- Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन फोन्स को मिलेगा अपडेट; मिलेंगे ये न...