दिल्ली, जुलाई 23 -- बाराबंकी के एक स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा पूजा पाल ने धूल रहित थ्रेशर का एक ऐसा मॉडल बनाया है कि देश और देश से बाहर भी उसकी तारीफ हो रही है.हाल ही में यह छात्रा जापान गई थीं जहां उनके इस मॉडल की काफी सराहना हुई.भारत में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के अगेहरा गांव में तिरपाल से ढकी झोंपड़ी को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि इस झोंपड़े के अंधेरे में देश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभा पल रही है.इस घर (झोंपड़े) में रहने बारहवीं कक्षा की छात्रा पूजा पाल पिछले चार साल से अपने जिस वैज्ञानिक मॉडल को तैयार करने में लगी थीं, उसे उन्होंने ना सिर्फ पूरा कर लिया है बल्कि उस मॉडल को अब अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है.हाल ही में पूजा को अपने मॉडल के साथ जापान बुलाया गया था.पूजा के इस वैज्ञानिक मॉडल का नाम है डस्ट फ्री थ्रेशर.गांव ...