नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- सिट्रोन इंडिया के लिए मार्च 2025 में सेल्स के आंकड़े हल्के बेहतर नजर आए। फरवरी की तुलना में मार्च में कंपनी की सेल्स में ग्रोथ दिखी। साथ ही, उसकी C3, eC3, एयरक्रॉस और बेसाल्ट कूप SUV की सेल्स में गजब का सुधार भी दिखा। बेसाल्ट की सेल्स तो पिछले 5 महीने की तुलना में सबसे बेहतर रही। बता दें कि कंपनी ने फरवरी में कुल 268 यूनिट बेची थीं, जो मार्च में बढ़कर 407 यूनिट हो गईं। हालांकि, सिट्रोन की एक कार ऐसी भी है जिसे ग्राहकों ने खरीदना तो दूर, देखा भी नहीं। जी हां, कंपनी की लग्जरी C5 एयरक्रॉस कार को पिछले महीने एक भी ग्राहक नहीं मिला। पिछले 5 महीने में ये तीसरा मौका रहा जब इस कार का खाता भी नहीं खुला।सिट्रोन C5 एयरक्रॉस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इस कार में 1997cc, DW10FC 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है। ये 177 PS का पावर और...