नई दिल्ली, अगस्त 1 -- ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के सीईओ दीपिंदर गोयल अब जेट इंजन बनाना चाहते हैं। दरअसल, दीपिंदर गोयल समर्थित स्टार्टअप- LAT एविएशन, क्षेत्रीय विमानों के लिए पूरी तरह से भारत में निर्मित गैस टर्बाइन डिजाइन करने की तैयारी में है। इसके लिए इंजीनियरों की भर्ती की जा रही है। कंपनी को ऐसे इंजीनियर भर्ती करने की चाहत है जो टर्बाइन और रोटर बनाने का अनुभव रखते हैं। आपको बता दें कि LAT एविएशन, दीपिंदर और सुरोभी दास का नया एयरोस्पेस स्टार्टअप है।क्या कहा दीपिंदर गोयल ने? सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में दीपिंदर गोयल ने कहा, "भारत ने पहले भी गैस टर्बाइन इंजन बनाने की कोशिश की है। हम इसके करीब पहुंच गए हैं। LAT में हम अंतिम लक्ष्य को पार करना चाहते हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी टीम का मिशन स्कि...