नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- भारत में बनी टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक SUV (Toyota Urban Cruiser Electric) ने हाल ही में यूरोप के सबसे सख्त यूरो NCAP (Euro NCAP) क्रैश टेस्ट में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की। यह वही SUV है, जो गुजरात स्थित प्लांट में बन रही है और इसकी इंजीनियरिंग बेस HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। दिलचस्प बात यह है कि इसके बैज-इंजीनियर्ड ट्विन सुज़ुकी ई-विटारा (eVitara) को भी यही रेटिंग मिली थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इस 5-स्टार सेफ्टी वाली इस मारुति कार पर आया हजारों रुपये का डिस्काउंटक्रैश टेस्ट रिजल्ट वयस्कों की सुरक्षा (Adult Occupant Protection) में ये एसयूवी 77% सेफ है। इसके फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में कार का पैसेंजर कम्पार्टमेंट पूरी तरह...