नई दिल्ली, फरवरी 8 -- देश से ऑटो मार्केट में अब SUV की डिमांड ज्यादा बढ़ चुकी है। इस बात का पता सेल्स रिपोर्ट को देखकर पता चलता है। जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-25 कारों की लिस्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि इसमें 16 SUVs शामिल हैं। दूसरी तरफ, इसमें सिर्फ 5 हैचबैक, 2 MPV, 1 सेडान और 1 वैन शामिल रही। इस लिस्ट को देखकर पता चलता है कि SUVs का दबदबा अब मार्केट में पूरी तरह हो चुका है। SUV की डिमांड में इजाफा होने की बड़ी वजह इसकी कम कीमत का होना भी है। बता दें देश की पॉपुलर SUV टाटा पंच और हुंडई एक्सटर की कीमतें सिर्फ 6 लाख से शुरू हैं। टॉप-25 कारों की लिस्ट में जो SUVs शामिल रहीं उसमें हुंडई क्रेटा, टाटा पंच, ग्रैंड विटारा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टाटा नेक्सन, मारुति फ्रोंक्स, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा बोलेरो, महिंद्र...