नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- तिब्बत की निर्वासित सरकार के पूर्व प्रमुख डॉक्टर लोबसांग सांगेय ने चीन को लेकर कई सनसनीखेज दावे किए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया है कि चीनी दूतावास के अधिकारी भारत में राजनेताओं को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही सत्ता परिवर्तन की भी कोशिश चल रही है। हालांकि, इसे लेकर चीन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने भारत में नेताओं से चीन के प्रयासों को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। एनडीटीवी से बातचीत में सांगेय ने कहा, 'वह (चीन) नेताओं, बुद्धिजीवियों, कारोबारियों, पत्रकारों और अब तो यूट्यूबर्स को भी खरीदते हैं। ऐसे ही उन्होंने तिब्बत, शिनजियांग और मंगोलिया में घुसपैठ की थी। ऐसा ही वह भारत में करने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'दिल्ली में हुए चीनी दूतावास के कार्यक्रम पर नजर...