नई दिल्ली, जून 20 -- देश के मोटरसाइकिल सेगमेंट में क्रूजर बाइक का भी दबदबा रहा है। खासकर बजाज की एवेंजर एक समय पर जमकर बिकती थी। ऐसे में कंपनी एक बार फिर क्रूजर मोटरसाइकिल सेगमेंट पर अपना दबदबा बनाने के लिए एक नया मोर्चा खोलने जा रहा है। हम एवेंजर सब ब्रांड के बारे में बात कर रहे हैं, जो एवेंजर 220 स्ट्रीट के री-लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए एवेंजर 220 स्ट्रीट को होमोलोगेटेड कर लिया है और जल्द ही इसे लॉन्च किए जाने की संभावना है। बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट के होमोलोगेशन डॉक्युमेंट ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अभी बजाज एवेंजर के सिर्फ दो वर्जन पेश कर रहा है। इसमें एवेंजर स्ट्रीट और एवेंजर क्रूज शामिल हैं। एवेंजर स्ट्रीट केवल 160cc इंजन के साथ आता है और एवेंजर क्रूज केवल 220cc इंजन के साथ आता है। यह जल्द ही बदल जाएगा क्योंकि बजा...