नई दिल्ली, जून 22 -- होंडा ने एक बार फिर अपनी स्टाइलिश और रेट्रो लुक वाले 2025 स्कूपी (2025 Scoopy) स्कूटर को भारत में पेटेंट करवाया है। ये पहली बार नहीं है, जब स्कूपी (Scoopy) को भारत में पेटेंट किया गया है, लेकिन अबकी बार इसकी चर्चा तेज हो गई है, तो आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इस स्कूटर में क्या खास मिलेगा। यह भी पढ़ें- थोड़ा कर लीजिए इंतजार! मारुति, हुंडई, महिंद्रा जल्द ला रही 3 कॉम्पैक्ट SUVक्या है होंडा स्कूपी की खासियत? होंडा स्कूपी (Honda Scoopy) को 'रेट्रो-मॉडर्न' डिजाइन के लिए जाना जाता है। मतलब, इसका लुक पुराने स्कूटरों की याद दिलाता है, लेकिन फीचर्स बिल्कुल आज के जमाने के हैं। इसकी गोल हेडलाइट, स्लीक बॉडी पैनल और एलईडी लाइटिंग इसे भीड़ से अलग बनाती हैं।डिजाइन हाइलाइट्स डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें क्रिस्टल-ब्लॉक LE...