नई दिल्ली, फरवरी 20 -- महिलाएं वित्तीय फैसले लेने और पैसा बचाने में आगे हैं। अमेरिका के सर्टिफाइड फाइनेंशिलय प्लानर बोर्ड ऑफ स्टैंडर्ड (सीएफपी बोर्ड) ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार 69 प्रतिशत महिलाएं घर के वित्तीय मसलों को लेकर फैसला लेती हैं। वहीं, निवेश से जुड़ा फैसला लेने में इनकी भागीदारी 60 प्रतिशत है। 56 प्रतिशत महिलाओं का मानना है, फाइनेंशियल मैने और बेहतर योजना से भविष्य की योजनाओं व लक्ष्यों को आसानी से पूरा किया जा सकता है।रिटायरमेंट के बाद की तैयारी नौकरीपेशा महिलाएं वित्तीय क्षेत्र को प्रमुखता इसलिए दे रही हैं कि वे जब रिटायर हों तो उनका आगे का समय बेहतर हो। इसके लिए वह आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग से बचत करती हैं। इससे वे किसी अपने को मुसीबत में भी मदद करती हैं। 83 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि रि...