जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- जमशेदपुर। भारत में पहली बार आर्चरी प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक लीग का मुख्य उद्देश्य भारतीय तीरंदाजों को अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना और इस पारंपरिक खेल को वैश्विक पहचान दिलाना है। नई दिल्ली में हुई चयन समिति की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुन्दररामम मौजूद रहे। बैठक में लीग की संरचना और टीमों के चयन को अंतिम रूप दिया गया। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें महाराष्ट्र के माईटी मराठाज, तेलंगाना के काकतिया नाइट्स, राजस्थान के राजपुताना रॉयल्स, तमिलनाडु के चोला चीफ्स, झारखंड के चेरो आर्चर्स, दिल्ली के पृथ्वीराज योद्धा, खास बात यह है कि इन टीमों में भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिससे प्रतियोगिता और अधिक रोमांचक बन जा...