हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी। महिला स्वयं सहायता समूह हल्द्वानी से जुड़ी महिलाओं ने भारत के प्रधानमंत्री, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री एवं कृषि कल्याण मंत्री को रक्षाबन्धन को लेकर अपने हाथों से निर्मित रेशम से बनी राखी भेजी जा रही है। जोकि उत्तराखण्ड में ही नहीं, देश के विभिन्न कोनों जैसे-दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, बैंगलोर, राजस्थान, लखनऊ, गुजरात एवं चंडीगढ़ तक भेजी जा चुकी हैं। इन राखियों की बिक्री से अभी तक यह महिलाएं लगभग रू 15000 की आय प्राप्त कर चुकी हैं। रेशम कोये से विभिन्न प्रकार की सुन्दर-सुन्दर राखियों बनायी जा रही हैं, लोगों को यह राखियां बहुत पसन्द आ रही हैं। जिससे समूह को लगातार इनके आर्डर प्राप्त हो रहे हैं। समूह की महिलाओं ने बताया गया कि उप निदेशक (रेशम) हेम चन्द्र कुमाऊँ मण्डल, हल्द्वानी (नैनीताल) द्वारा उत्तराखण्ड म...