लखनऊ, मई 13 -- जापान की कंपनी रेनेसास ने नोएडा में अपने अत्याधुनिक चिप डिजाइन सेंटर की शुरुआत की लखनऊ। विशेष संवाददाता। जापान की प्रतिष्ठित सेमीकंडक्टर कंपनी रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ने नोएडा में अपने अत्याधुनिक चिप डिजाइन सेंटर की शुरुआत की है। यहां विश्व की सबसे एडवांस्ड 3 नैनोमीटर की चिप को डिजाइन किया जाएगा। भारत में पहली बार इसका निर्माण होगा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित रेनेसास का यह चिप डिजाइन सेंटर भारत का पहला ऐसा केंद्र होगा जहां 3 नैनोमीटर इंटीग्रेटेड सर्किट्स डिजाइन किए जाएंगे। यह तकनीक आज विश्व की गिनी-चुनी कंपनियों के पास ही है। वैश्विक दिग्गज के तौर पर, चिप डिजाइन की यह क्षमता भारत को सेमीकंडक्टर उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगी। वर्तमान में, रेनसास कंपनी के इस केंद्र में 150 वि...