नई दिल्ली, मार्च 20 -- रेनो के पोर्टफोलियो में ट्राइबर उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये सस्ती 7-सीटर है जिसके चलते इसकी डिमांड कंपनी की दूसरी कार जैसे रेनो क्विड और रेना काइगर से ज्यादा रहती है। ऐसे में कंपनी अब ट्राइबर को और बेहतर बनाना चाहती है। दरअसल, ट्राइबर के फेसलिफ्ट मॉडल को पहली बार देखा गया है। ये कार एक ट्रक के ऊपर पूरी तरह से पैक देखी गई है। इससे पहले इसकी टेस्टिंग के दौरान की ऑनलाइन फोटो भी सामने आ चुकी है। भारत में इसका सीधा मुकाबला, मारुति अर्टिगा और टोयोटा रुमियन से होता है। इस कार का पीछे का हिस्सा मौजूदा मॉडल के समान ही दिखता है। अफॉर्डेबल MPV अपनी व्यावहारिकता के लिए भी जानी जाती है। ऐसे में इसमें ज्यादा चेंजेस होने की उम्मीद काफी कम नजर आती है। अपडेट किए गए बाहरी हिस्से के बावजूद रेनो लंबे समय से 1.0-लीटर तीन-सिले...