नई दिल्ली, अगस्त 3 -- भारत में इलेक्ट्रिक कार के दीवानों के लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि 4 अगस्त 2025 को टेस्ला (Tesla) भारत में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने जा रही है। अमेरिका की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने मुंबई के BKC (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में इस हाईटेक चार्जिंग हब की तैयारी पूरी कर ली है। यह न केवल टेस्ला की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के भविष्य की दिशा भी तय करेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 6 एयरबैग ने किया कमाल, मारुति की छोटी कारों की डिमांड में 7% का इजाफाटेस्ला चार्जिंग स्टेशन: क्या मिलेगा यहां? इस चार्जिंग स्टेशन में दो तरह की चार्जिंग सुविधाएं होंगी।1- V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल्स (DC चार्जिंग) इसमें कुल 4 यूनिट्स होंगी, जिसकी अधिकतम चार्जिंग स्पीड 250 kW ...