लातेहार, नवम्बर 10 -- लातेहार, प्रतिनिधि । शहर के धर्मपुर स्थित सरस्‍वती विद्या मंदिर के सभागार में रविवार को महिलाओं के सशक्तिकरण एवं समाज में उनके बहुआयामी योगदान को समर्पित सप्तशक्ति संगम-नारी शक्ति विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजिका डॉ. पूजा, प्रांत संयोजिका रंजना, प्रांत सह-संयोजिका सुशीला, जिला संयोजिका गीता एवं मातृ भारती की अध्यक्षा रितु रानी पांडेय ने संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रांत सह संयोजिका सुशीला ने रखी। उन्होंने बताया कि झारखंड प्रांत का यह पहला सप्तशक्ति संगम है, इसका उद्देश्य मातृशक्ति में निहित सात शक्तियों को जागृत करना है। मौके पर विद्यालय की प्रीति, स्मृति एवं अंजनी ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता डॉ. पूजा न...