नई दिल्ली, मई 30 -- देश के अंदर प्रीमियम मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी कावासाकी मोटरसाइकिल (Kawasaki Motorcycle) ने 2025 कावासाकी निंजा 300 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख रुपए तय की है। जानकारी के मुताबिक, अपडेटेड मॉडल की डिलीवरी जून 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगी। कावासाकी निंजा 300 साल 2013 से कावासाकी के भारतीय लाइनअप का हिस्सा रही है और लाइनअप में एक लोकप्रिय ऑप्शन बनी हुई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अप्रीलिय RS 457, KTM RC 390, यामाहा R3 जैसे मॉडल से होता है। इसका नया वर्जन अपने पूर्ववर्ती मॉडल की ओवरऑल डिजाइन लैंग्वेज को बरकरार रखता है। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। 2025 निंजा 300 में कुछ उल्लेखनीय बदलाव किए गए हैं, जिसमें कावासाकी ZX-6R से प्रेरित एक नई प्रोजेक्टर ...