नई दिल्ली, मई 15 -- - सरकार सामरिक दृष्टि से अहम जगहों पर मौजूद कंपनियों के कार्यों की करा रही समीक्षा - सेलिबी एविएशन कंपनी भारत में संभाल रही नौ हवाई अड्डों पर कार्गो प्रबंधन से लेकर ग्राउंड हैंडलिंग नई दिल्ली। विशेष संवाददाता तुर्किए से जुड़ी सेलिबी एविएशन कंपनी भारत में नौ हवाई अड्डों से जुड़ी अहम जिम्मेदारी संभाल रही है। कंपनी के पास इन हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो प्रबंधन और एयरसाइड ऑपरेशन का जिम्मा है। तनाव के बीच तुर्किए द्वारा पाकिस्तान को ड्रोन उपलब्ध कराए जाने के बाद भारत में भारी विरोध हो रहा है। लोग तुर्किए से आने वाले उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं। तुर्की से जुड़ी कंपनियों को लेकर भी विरोध हो रहा है। ऐसे समय में एयरपोर्ट से जुड़े कार्यों को संभाल रही सेलिबी एविएशन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। उधर, सरकार सुरक्षा क...