नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- चुनाव आयोग पर लगाए गए कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के गंभीर आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। उसने आरोप लगाया है कि राहुल भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा भारत का चुनाव आयोग बिना किसी पूर्वाग्रह के काम कर रहा है, लेकिन राहुल गांधी लोकतंत्र को कमजोर करने, नागरिकों को गुमराह करने और बांग्लादेश और नेपाल जैसे हालात पैदा करने में व्यस्त हैं। भाजपा ने गुरुवार को दावा किया कि राहुल गांधी द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार लगाए गए आरोप भारतीय लोकतंत्र में उनकी और कांग्रेस की अविश्वस्तता को दर्शाते हैं। भाजपा ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने उनके नवीनतम 'वोट चोरी' आरोप को निराधार और ...