औरंगाबाद, अगस्त 31 -- शहर के कर्मा रोड स्थित रामराज्य नगर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के 125वें संस्करण का प्रसारण सुना गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों में हमें भारत में निर्मित वस्तुओं को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। उपहार, पहनावा, सजावट और रोशनी सब कुछ स्वदेशी हो। उन्होंने अपील की कि लोग गर्व से कहें, ये स्वदेशी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने त्योहारों पर स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में त्योहारों का आनंद और अधिक बढ़ जाता ...