नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' भारत में रिलीज नहीं होगी। भारत में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से यह फिल्म मुश्किल में पड़ गई थी। इसकी भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज 9 मई को होने वाली थी। लोगों की भावनाओं और राजनैतिक कारणों के चलते पहले इसकी रिलीज टाली गई और फिर 12 सितंबर को इसे भारत के अलावा दुनिया भर में रिलीज कर दिया गया। खबर आई कि अब इसे 26 सितंबर को भारत में रिलीज किया जाएगा। लेकिन अब PIB की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।अब नहीं रिलीज होगी 'अबीर गुलाल' प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के आधिकारिक X हैंडल पर 'अबीर गुलाल' की भारत में रिलीज को लेकर नया ट्वीट किया है। इस पोस्ट में उन रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट साझा किए गए हैं जिनमें अबीर गुलाल की भारत मे...