नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- टेस्ला के लिए भारतीय बाजार में एंट्री का रास्ता कभी भी आसान नहीं रहा। अब जब कंपनी भारत में आ चुकी तो उसके लिए अपनी इलेक्ट्रिक कारों का बेचना मुश्किल टास्क बन चुका है। जी हां, एक समय जब कंपनी देश में आने का रास्ता तलाश रही थी तब उसकी कारों की हाई डिमांड की चर्चा थी। हालांकि, जुलाई में एंट्री के बाद से अब तक कंपनी को महज 600 यूनिट की ही बुकिंग मिली है। जबकि टेस्ला को ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में टक्कर देने वाली चीनी कंपनी BYD की सीलियन 7 को देश के अंदर महीनेभर के अंदर 1000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थीं। खास बात ये है कि टेस्ला मॉडल Y की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपए है। जबकि, सीलियन 7 की कीमत 48.9 लाख से शुरू है।टेस्ला मॉडल वाई Vs BYD सीलियन 7 टेस्ला मॉडल Y RWD की रेंज 500 किमी और लॉन्ग रेंज सिंगल च...