नई दिल्ली, फरवरी 21 -- चीनी ऑटोमेकर सीएफमोटो (CFMoto) की मोटरसाइकिल ग्लोबल मार्केट में धूम मचा रही हैं। ये मोटरसाइकिल अपनी बेहतरीन डिजाइन और अग्रेसिव कीमत के लिए जानी जाती हैं। अब इस मोटरसाइकिल की एंट्री इसी साल (2025) के मिड में भारत में फिर से लॉन्च किया जाएगा। CFMoto मोटरसाइकिल को इससे पहले 2019 में थोड़े से टाइम के लिए भारत में बिक्री के लिए लाया गया था, लेकिन कंपनी ने BS6 नियमों के बाद बिक्री बंद कर दी है। CFMoto को पहले भारत में हैदराबाद स्थित AMW मोटरसाइकिलों के माध्यम से बेचा जाता था, कंपनी अब भारत में एक नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है जब कंपनी पहले भारत में बाइक बेच रही थी, तब की तुलना में आज CFMoto एक बहुत ही अलग कंपनी है। कंपनी के पास यूरोप में पहले से ही कई प्रीमियम और बेस्ट प्रोडक्ट के लिए जाने जाती हैं। इनमें से शायद सबसे ल...