नई दिल्ली, जनवरी 2 -- OPPO Reno 15 Series: ओप्पो इंडिया 8 जनवरी 2026 को Reno 15 सीरीज लॉन्च करेगा, जिसमें अपने सेगमेंट का सबसे एडवांस्ड इमेजिंग सिस्टम पेश किया जाएगा। खासतौर से यात्रियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बनाई गई ओप्पो रेनो 15 सीरीज पावरफुल हार्डवेयर और ओप्पो की प्योरटोन टेक्नोलॉजी को AI फीचर्स के साथ जोड़ती है। इसके कैमरे में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे में खुद कंपनी ने जानकारी दी है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...फोन में 200 मेगापिक्सेल कैमरा ओप्पो रेनो 15 प्रो 5G और ओप्पो रेनो 15 प्रो मिनी 5G में 200 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-क्लियर मेन कैमरा है, जिसे ट्रैवल फोटोग्राफी के कई तरह के सीन को हैंडल करने के लिए डिजाइन किया गया है। हाई-रिजॉल्यूशन सेंसर हर शॉट में शानदार डिटेल कैप्चर करता है, जिससे यह सुनिश...