नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- सैमसंग ने इस साल जनवरी में CES 2025 में पहली बार अपने Vision AI-पावर्ड स्मार्ट टीवी पेश किए थे। उस समय, लाइनअप में कंपनी के Neo QLED, QLED, OLED और The Frame TV शामिल थे। अब, लगभग चार महीने बाद, कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही लाइनअप से नियो क्यूएलईडी, क्यूएलईडी और ओएलईडी टीवी को भारत में ला रही है। कंपनी ने भारत में इनके रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स की भी घोषणा की है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...भारत में सैमसंग विजन एआई पावर्ड टीवी के रजिस्ट्रेशन शुरू: सैमसंग ने आज घोषणा की कि उसने भारत में विजन एआई पावर्ड नियो क्यूएलईडी, क्यूएलईडी और ओएलईडी टीवी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि रजिस्ट्रेशन करने वाले संभावित खरीदारों को स्मार्ट टीवी...