नई दिल्ली, जून 26 -- नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वो भी खासतौर से गेमिंग के लिए, तो MSI के नए लैपटॉप मॉडल आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। MSI ने NVIDIA के GeForce RTX 50 सीरीज लैपटॉप जीपीयू से लैस लैपटॉप की एक नई लाइनअप के लॉन्च के साथ भारत में अपने गेमिंग और परफॉर्मेंस-फोकस्ड लैपटॉप को लॉन्च किया है। इसे खासतौर से हाई-परफॉर्मेंस चाहने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि नए लैपटॉप में साइबॉर्ग, कटाना, क्रॉसहेयर और वेक्टर सीरीज शामिल है, जो गेमर्स, क्रिएटिव प्रोफेशनल्स और ग्राफिक्स और थर्मल परफॉर्मेंस की तलाश करने वाले छात्रों के लिए परफेक्ट है। चलिए जानते हैं इनकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...अलग-अलग लैपटॉप मॉडल की खासियत क्रॉसहेयर सीरीज: क्रॉसहेयर 17 और 16 HX मॉडल इंटेल कोर अल्ट्रा 9 या एएमडी रा...