नई दिल्ली, मई 27 -- OPPO अपनी प्रीमियम मिड-रेंज Reno 14 सीरीज को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन एक हालिया लीक ने इस सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन और Pearl White वेरिएंट की झलक शेयर की है। SmartPrix की एक रिपोर्ट (टिप्स्टर योगेश ब्रार के हवाले से) के अनुसार, OPPO Reno 14 और Reno 14 Pro जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च होंगे। भारत में लॉन्च टाइमलाइन और उपलब्धता रिपोर्ट्स के अनुसार, OPPO Reno 14 सीरीज़ भारत में जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में लॉन्च होगी। यह सीरीज पहले ही चीन में मई 2025 में लॉन्च हो चुकी है, और अब भारत उन पहले बाजारों में से एक होगा जहां यह उपलब्ध होगी। यह सीरीज Amazon India, OPPO की आधिकारिक वेबसाइट, और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल के लि...