नई दिल्ली, अगस्त 22 -- भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में कई कंपनियों की जड़ें काफी मजबूत हो चुकी है। खासकर, MG मोटर इस सेगमेंट में कमाल कर रही है। ये लगभग सेगमेंट की नंबर-1 टाटा मोटर्स के पास पहुंच चुकी है। वहीं, चीनी कंपनी BYD यानी बिल्ड योड ड्रीम भी इसमें बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अब यूरो-स्पेक मॉडल की कीमत के खुलासे के कुछ समय बाद ही BYD अट्टो 2 को भारत में देखा गया है। हालांकि, यह पूरी तरह से पैक थी। इसके बाद भी टेल लाइट और साइड डिजाइन इसकी असली पहचान बताते हैं। यूके में बेस-स्पेक के लिए इसकी कीमत GBP 30,850 (लगभग 32.5 लाख रुपए) तय की गई है। यह मानते हुए कि यूरो-स्पेक अट्टो 2 भारत में भी यही स्पेसिफिकेशन्स अपनाता है। अट्टो 2 की लंबाई 4.3 मीटर है। इसका पावरट्रेन 45kWh BYD ब्लेड बैटरी द्वारा ऑपरेटेड है, जो WLTP के अनुसार...