नई दिल्ली, जुलाई 13 -- भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक नई विदेशी कंपनी की एंट्री होने जा रही है। वियतनाम की EV निर्माता कंपनी विनफास्ट (VinFast) अपनी दो शानदार इलेक्ट्रिक SUVs VF 6 और VF 7 के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि इनकी प्री-बुकिंग 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटVF 6 और VF 7 में क्या खास?35 शहरों में डीलरशिप का जाल विनफास्ट (VinFast) भारत में सिर्फ गाड़ियां बेचने ही नहीं, बल्कि मजबूत डीलर नेटवर्क के साथ लॉन्ग टर्म प्लान लेकर आ रही है। 2025 के अंत तक कंपनी 35 शहरों में डीलरशिप खोलने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इनमें दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे...