नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- देश के अंदर सिर्फ एक कार मैग्नाइट से बिजनेस करने वाले निसान मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2025 में शानदार सेल्स दर्ज की। दरअसल, कंपनी ने पिछले महीने कुल 9,675 यूनिट्स बेची। घरेलू बाजारों में बिक्री 2,402 यूनिट्स रही, जबकि एक्सपोर्ट बढ़कर 7,273 यूनिट्स हो गया। घरेलू बाजारों में बिक्री सितंबर 2025 की बिक्री की तुलना में महीने-दर-महीने (MoM) 45% बढ़ी। हालांकि, अक्टूबर 2024 में 3,121 यूनिट्स बेची गई थीं, जिससे घरेलू बिक्री में साल-दर-साल गिरावट आई। बता दें कि मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.61 लाख रुपए है। फेस्टिव डिमांड ने बिक्री को बढ़ावा दिया, जबकि हाल ही में GST दर में कटौती से निसान मैग्नाइट की कीमतों में काफी कमी आई। टॉप स्पेक वैरिएंट पर कीमतों में 1 लाख रुपए तक की कमी की गई। मेटैलिक ग्रे रंग में नई निसान मैग्नाइट ...