जमशेदपुर, जून 6 -- फ्रांस की लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी दसाल्ट एविएशन ने पहली बार अपने रफाल लड़ाकू विमानों के फ्यूजलेज यानी ढांचे (बॉडी) का निर्माण फ्रांस से बाहर भारत में करने का फैसला किया है। कंपनी ने इसके लिए टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड के साथ करार किया है। टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड (TASL) फिलहाल एयरबस के साथ संयुक्त उपक्रम में वायुसेना के लिए सी-295 परिवहन विमानों का निर्माण कर रही है। अब वह राफेल लड़ाकू विमानों का ढांचा भी तैयार करेगी। भारत में सैन्य विमान उद्योग के विस्तार और मेक इन इंडिया के नजरिए से इस फैसले को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दसाल्ट एविएशन एवं टीएएसएल ने गुरुवार को यहां इस समझौते का ऐलान किया। टीएएसएल ने कहा कि वह रफाल विमानों के ढांचे के निर्माण के लिए हैदराबाद में एक नई अत्याधुनिक निर्माण इकाई स्थापित करेगा।...