नई दिल्ली, जून 18 -- भारतीय बाजार में मारुति जिम्नी ने 1 लाख की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। SIAM के थोक बिक्री आंकड़ों के अनुसार, जून 2023 में लॉन्च होने के बाद से अप्रैल के आखिर तक जिम्नी की बिक्री 1,02,024 यूनिट रही। जिसमें घरेलू बाजार में 26,180यूनिट और विदेशी बाजारों में भेजी गईं 75,844 यूनिट शामिल हैं। मारुति जिम्नी की घरेलू सेल्स और एक्सपोर्ट में बड़ा अंतर देखने को मिला है। देश के ग्राहकों को जहां ये कार 1 लाख के कैश डिस्काउंट के बाद पसंद नहीं आ रही है। तो दूसरी तरफ विदेशी बाजार में इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसका वेटिंग पीरियड 3 साल पहुंच गया है। मारुति जिम्मी की फाइनेंशियल ईयर 2025 में फाइनेंशियल ईयर 2024 की तुलना में बिक्री में लगभग आधी गिरावट आई है। ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार पेश की गई जिम्नी की शुरुआती उम्मीद ऑटो एक्सप...