नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- निसान मोटर इंडिया के भारतीय पोर्टफोलियो में इन दिनों सिर्फ एक कार मैग्नाइट ही शामिल है। हालांकि, कंपनी ने अपने पुराने और मौजूदा मैग्नाइट की दम पर कार एक्सपोर्ट का नया मुकाम हासिल कर लिया है। दरअसल, कंपनी ने भारत से 1.2 मिलियन यानी 12 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट का सफर तय कर लिया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी 1.2 मिलियनवीं यूनिट तमिलनाडु के कामराजार पोर्ट से GCC मार्केट के लिए एक निसान मैग्नाइट SUV के तौर पर एक्सपोर्ट की। जब से निसान मोटर इंडिया ने भारत से अपना एक्सपोर्ट ऑपरेशन शुरू किया है, तब से कई मॉडल ग्लोबल मार्केट में भेजे गए हैं। आज इन एक्सपोर्ट में मुख्य रूप से मैग्नाइट B SUV, सनी सेडान, किक्स SUV और माइक्रा हैचबैक शामिल हैं। मुख्य एक्सपोर्ट मॉडल मैग्नाइट है, जो भारत में लेफ्ट-हैंड और राइट-हैंड ड्राइव दोनों कॉन्फि...