नई दिल्ली, जुलाई 8 -- बदलते समय के साथ बच्चों की परवरिश करने के तरीके में भी कई तरह के बदलाव आए। पेरेंट्स ने बच्चों को डिसिप्लिन में रखने के लिए हेलीकॉप्टर पेरेंटिंग से लेकर रिवर्स पेरेंटिंग तक के कई वायरल ट्रेंड को जमकर फॉलो किया। आजकल एक और पेरेंटिंग ट्रेंड पेरेंट्स के बीच काफी ट्रेंड में है, जिसका नाम 'जेलीफिश पेरेंटिंग' है। यह पेरेंटिंग स्टाइल खासतौर पर उन पेरेंट्स को ज्यादा पसंद आ रहा है, जो अपने बच्चों को पूरी स्वतंत्रता देने में विश्वास रखते हैं और जो यह मानते हैं कि ऐसी पेरेंटिंग बच्चे की पर्सनैलिटी और बिहेवियर के लिए जरूरी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है 'जेलीफिश पेरेंटिंग', इसके फायदे और फॉलो करने का सही तरीका।क्या है 'जेलीफिश पेरेंटिंग' दरअसल, समुद्री जीव जेलीफिश की एडॉप्टबिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी के कारण इस पेरेंटिंग स्टाइल को ज...