नई दिल्ली, जनवरी 29 -- टाटा मोटर्स की ऑल न्यू कर्व भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है। लोगों को कर्व का ICE और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल पसंद आ रहे हैं। खास बात ये है कि ये कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैरियर और सफारी जैसे मॉडल से ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है। ऐसे में कंपनी इस कार की पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए इसका डार्क एडिशन लाने का प्लान कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं, इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। टाटा मोटर्स कूपे-SUV कर्व के डार्क एडिशन पर काम कर रही है। इसमें नेक्सन, अल्ट्रोज और हैरियर के डार्क एडिशन की तरह बदलाव किए जाएंगे। इनके जैसी ही पेंट स्कीम और ऑल-ब्लैक इंटीरियर की पेशकश की जाएगी और टाटा कर्व के टॉप-स्पेक मॉडल पर बेस्ड होगा। इसके बाद ,रेड डार्क एडिशन भी आने की उम्मीद...