नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिग्गज कार निर्माता कंपनी BYD ने भारतीय मार्केट में अपनी धांसू इलेक्ट्रिक सेडान सील के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नई BYD SEAL 2025 में ग्राहकों को ढ़ेर सारे अपग्रेडेड फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने मार्च, 2024 में भारत BYD SEAL को लॉन्च किया था। भारतीय मार्केट में नई BYD SEAL की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये से लेकर 53 लाख रुपये तक जाती है।शानदार है कार का परफॉरमेंस अगर परफॉरमेंस की बात करें तो नई BYD SEAL सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने सक्षम है। इसके अलावा, कंफर्ट को और बेहतर बनाने के लिए 2025 मॉडल में फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स और BYD के डिसस-सी इंटेलिजेंट डैम्पिंग सिस्टम की शुरुआत जैसे अपग्रेड किए गए हैं। यह भी पढ़ें- इस कंपनी ने रचा इतिहास! महज 5 साल में 15 लाख क...