सिद्धार्थ, अक्टूबर 31 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। मोहाना थाना के हत्या के प्रयास के चारों आरोपित सिपाही पांचवें दिन भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस प्रशासन ने उनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। भारत के संभावित स्थानों पर तलाशी के साथ नेपाल में भी नजरें गड़ा दी गई हैं कि कहीं वह लोग सरहद पार कर पनाह तो नहीं ले रखे हैं। वहीं एसपी का कहना है कि आरोपितों की तलाश जारी है, शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कपलिवस्तु कोतवाली क्षेत्र के चंपापुर निवासी युवक रजनीश पटेल पुत्र अशोक कुमार को 22 अक्टूबर की रात मोहाना थाना के चार पुलिसकर्मियों ने उस समय उठा लिया था जब वह मां लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल था। उसे उठा कर बाइक पर बैठा कर फरार हो गए थे। देर रात रजनीश पटेल एक पेट्रोलपंप के पास मरणासन्न अवस्था में मिला था...