नई दिल्ली, जून 30 -- अगर आप एडवेंचर बाइकिंग के शौकीन हैं, तो KTM की ये नई पेशकश आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। 2025 KTM 390 Adventure X Plus को देशभर के डीलरशिप्स पर स्पॉट किया गया है और इसका लॉन्च इसी हफ्ते होने की उम्मीद है।क्या है खास इस बार? नई KTM 390 Adventure X Plus, KTM की लोकप्रिय ADV लाइनअप का अपडेटेड वर्जन है जिसमें एडवांस फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इसकी कीमत को फिर भी अपेक्षाकृत किफायती रखा जाएगा।क्रूज़ कंट्रोल मिलेगा अब स्टैंडर्ड बाइक में नया स्विचगियर देखने को मिला है, जिसमें क्रूज़ कंट्रोल का अलग से बटन शामिल है - जो लंबे हाईवे राइड्स को बेहद आरामदायक बनाएगा।तीन राइडिंग मोड्स Street Rain Off-Road अब राइडर्स अपनी जरूरत और मौसम के हिसाब से मोड बदल पाएंगे।Cornering ABS और Traction Control KTM ने सेफ्टी और टेक्नोलॉजी में एक और कद...