नई दिल्ली, जुलाई 7 -- भारत में महिंद्रा (Mahindra) एसयूवी की बिक्री में डीजल की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही है। FY2025 डेटा बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा ने डीजल के लिए 77.1%, पेट्रोल के लिए 20.5% और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 2.3% की मार्केट हिस्सेदारी हासिल की है। आइए मॉडल-वाइज फ्यूल मिक्सचर के आंकड़ों समेत महिंद्रा 2025 बिक्री डेटा के बारे में अधिक जानकारी दी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7 समंदर पार मारुति का नाम रोशन करने वाली इस कार पर आया Rs.70000 का डिस्काउंटमहिंद्रा FY2025 सेल्स फ्यूल मिक्समॉडल-वाइज फ्यूल मिक्स जैसा कि ऊपर दिए गए चार्ट से पता चलता है कि स्कॉर्पियो, XUV700, थार 3-डोर और थार रॉक्स में से ज्यादातर डीजल यूनिट्स थीं। बोलेरो और मराजो केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैं। वहीं, ICE वाहनों ...