नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- कई कंपनियों ने भारत में 70 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है, एआई के लिए अच्छा पर इसके खतरे भी शौविक दास नई दिल्ली। भारत में डाटा सेंटर बनाने के लिए 70 अरब डॉलर निवेश की घोषणा अलग-अलग कंपनियों ने की है। 40 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश सीधे तौर पर तीन बड़े डाटा सेंटर बनाने के लिए किए गए हैं। यह भारत की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्वाकांक्षाओं के लिए अच्छा है, लेकिन विशेषज्ञ और रिपोर्ट यह चिंता जताते हैं कि पानी तथा निर्बाध बिजली की कमी इस उद्योग के बड़े खतरे हैं। इससे इन योजनाओं को बड़ा झटका लग सकता है। पानी की खपत सबसे बड़ी चिंता सबसे बड़ी चिंता पानी की खपत को लेकर है। ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2021 में भारत में प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता पहले से ही 1700 क्यूबिक मीटर की औसत सीमा से 13% कम...