नई दिल्ली, जुलाई 30 -- अगर आप रेट्रो लुक और मॉडर्न परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। जी हां, क्योंकि ट्रॉयम्फ (Triumph) भारत में एक नई कैफे रेसर बाइक Thruxton 400 को लॉन्च करने जा रही है। इसे 6 अगस्त 2025 को ऑफिशियली अनवील किया जाएगा। यह ट्रॉयम्फ (Triumph) और बजाज (Bajaj) के बीच तीसरा बड़ा प्रोडक्ट होगा, इससे पहले स्पीड 400 (Speed 400) और स्क्रैम्बलर 400X (Scrambler 400X) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड सेगमेंट में अकेले 81% मार्केट हथियाकर बैठी है ये कंपनी, इसके आगे सब फेलThruxton 400 में क्या खास? Thruxton 400 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और इसके लुक्स से साफ पता चलता है कि यह एक प्योर कैफे रेसर है। इसकी डिजाइन में देखने को मिल ...