नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- भारतीय बाजार में नई-नई इलेक्ट्रिक कारें एंट्री कर रही हैं। इसमें से एक टेस्ला भी है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने आधिकारिक तौर पर मॉडल Y (Model Y) की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने 15 जुलाई 2025 को भारत में मॉडल-Y (Model-Y) लॉन्च की थी और अब महज दो महीनों में ही इसकी पहली डिलीवरी कर दी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा में आपके लिए कौन है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?दो वैरिएंट में उपलब्ध टेस्ला मॉडल Y (Tesla Model Y) भारतीय ग्राहकों के लिए दो ट्रिम्स में लाई गई है। इसमें पहला वैरिएंट रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के साथ आता है, जिसकी रेंज 500 किमी. (WLTP) की है। इसकी लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (LR RWD) की रेंज 622 किमी. (WLTP) की है। RWD वैरिएंट की डिलीव...