नई दिल्ली, फरवरी 27 -- कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पॉपुलर सिएरा SUV (Sierra) को नए अवतार में पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्स्पो 2025 (Bharat Mobility Expo 2025) में टाटा (Tata) ने इस दमदार SUV की झलक दिखाई थी और अब भारत की सड़कों पर इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में इस एसयूवी को स्पॉट किया गया है। यह भी पढ़ें- टाटा की स्टील्थ एडिशन SUVs की बुकिंग शुरू, कंपनी सिर्फ 2700 यूनिट ही बेचेगीEV पहले और पेट्रोल-डीजल बाद में कारवाले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा सिएरा (Tata Sierra) को पहले इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद साल के अंत तक इसके ICE (पेट्रोल-डीजल) वैरिएंट्स भी आने की उम्मीद है। टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल पर पूरी तरह से कवर था, जिससे यह साफ नहीं हुआ कि यह ...